यमुना नदी नाले में पैर फिसलने से छात्र की डूबने से मौत

80

 संवाददाता पवन शर्मा

कदौरा/जालौन, थाना क्षेत्र के ग्राम मदंरालालपुर निवासी राज निषाद पुत्र गोपी चरण निषाद की गांव के बाहर बह रहे यमुना नदी नाले में पैर फिसलने से किशोर की डूबने से मौत हो गई। सुबह चरवाहों ने तैरती शव को देख हड़कंप मच गया और इसकी जानकारी परिजनों को दी मौके पर पहुचे परिजनों ने शव को देख चीख पुकार मच गई।

परिजनों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गांव वालों की मदद से शव को बाहर निकाला और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा सोमवार को थाना क्षेत्र के ग्राम मदंरालालपुर निवासी गोपी निषाद पुत्र राज निषाद 15 बर्षीय किशोर की गांव के बाहर बह रहे यमुना नदी कुढरिया नाले के पास भैस चराने गया था पानी पीने के लिये भैस नीचे उतर गई भैस को पकड़ने के लिये मृतक नाले के नीचे उतर गया था और पैर फिसल गया पानी गहरा होने के कारण किशोर की मौत हो गई

मृतक के पिता गोपी चरण ने जानकारी देते हुये बताया कि भैस चराने के लिये गया था 24 घण्टे पहले भैस को लेकर मेरा 15 बर्षीय किशोर चराने के गया था जब वो शाम तक नही लौटा तो उसको ढूढ़ने का प्रयास किया गया मगर उसकी जानकारी नही मिली अल सुबह गांव के चरवाहों से नाले में एक शव मिलने की सूचना मिली जब वहाँ जाकर देखा तो मेरे होस उड़ गए,मृतक किशोर गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का 6 क्लास का छात्र भी था एस आई राम चन्द्र ने जानकारी देते हुय बताया कि गांव के बाहर नाले में शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी मौके पर पहुच शव को नाले से बाहर निकलाकर पोस्टमार्टम के भेज दिया गया हूं,जांच की जा रही है