विभागाध्यक्ष आवंटित लक्ष्य 15 अगस्त तक पूर्ण करेंः डीएम

104

बदायूँः 08 अगस्त। जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित हुई। डीएम ने निर्देश दिए कि प्रदेश में 35 करोड़ वृक्षारोपण महा अभियान-2023 के अन्तर्गत दिनांक 22 जुलाई 2023 को हुए वृक्षारोपण की जियो टैगिंग हरितिमा ऐप के माध्यम से दिनांक 10 अगस्त तक पूर्ण कर लिया जाए।

उन्होने कहा कि 15 अगस्त 2023 को आयोजित होने वाले वृहद्व वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त विभागाध्यक्ष आवंटित लक्ष्य का शेष 15 प्रतिशत लक्ष्य 15 अगस्त 2023 तक पूर्ण करते हुए जियो टैंगिग भी सुनिश्चित करें। प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, बदायूॅ द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 15 अगस्त 2023 को होने वाले वृक्षारोपण में प्रत्येक ग्राम पंचायत, नगरपालिका एवं नगर पंचायतों में 75 पौधें लगाये जायेगें एवं पंच प्रण शपथ का आयोजन 09 अगस्त 2023 को किया जायेगा।

जिला गंगा समिति की बैठक के अन्तर्गत जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद अन्तर्गत वाटर हैरीटेज स्टेक्चर 100 साल पुराना हो, तो उसके संरक्षण और जीर्णोंद्वार जिला पंचायत राज अधिकारी, द्वारा कराया जाएगा। उन्होने कहा कि शासन द्वारा संज्ञान लिया गया है कि कहीं-2 क्षेत्रों में जल समाधि ली जाती है। उन्होने डीपीओ नमामि गंगे को निर्देश दिए कि अब उसके स्थान पर भू समाधि लेने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए नमामी गंगे द्वारा जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किय जाए। गंगा एवं उसकी सहायक नदियों में शोधित उत्प्रवाह सुनिश्चित किए जाने के सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका बदायूॅ द्वारा बताया गया कि नगरपालिका बदायूॅ में एसटीपी बनना प्रस्तावित है।

जिला पंचायत राज अधिकारी, बदायूॅ को निर्देश दिए कि जनपद के अन्तर्गत ठोस अपशिष्ठ प्रबन्धन के लिए उनके द्वारा निर्मित 200 आरआरसी की रिपोर्ट तत्काल प्रभागीय निदेशक समाजिक वानिकी प्रभाग को उपलब्ध करायी जाए। सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलीथीन की रोकथाम के लिए समस्त अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि छापामारी करते हुए अधिक-से-अधिक जुर्माना बसूल किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रदीप वार्ष्णेय, प्रभागीय निदेशक समाजिक वानिकी प्रभाग अशोक कुमार सिंह, एवं जनपद के समस्त संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहें।