सीआरपीएफ जवान ने सरेराह पत्नी व साले को मारी गोली

105

मुसाफिरखाना ,अमेठी। सीआरपीएफ छत्तीसगढ़ में तैनात जवान ने मायाके में रह रही पत्नी को उस समय गोली मार दी जब पत्नी भाई के साथ मुसाफिरखाना बाजार मोबाइल खरीद घर वापस जा रही थी घटना में भाई अतुल व पत्नी गीता देवी घायल हुई है अतुल को गम्भीरवस्था में ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। सुल्तानपुर जनपद के बंधुआ कला थाना क्षेत्र के गांव पूरे बडगायिन मजरे ऊंचगांव निवासी बैजनाथ नाई की पुत्री गीता देवी की शादी जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दिछौली गांव में हुई थी घायल गीता देवी का पति सीआरपीएफ में है वर्तमान पोस्टिंग छत्तीसगढ़ में है इस समय गांव छुट्टी पर आया है पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है

गीता देवी माइके में रह रही थी गुरुवार को घायल भाई अतुल के साथ मायके से मुसाफिरखाना बाजार मोबाइल खरीदने आ रही थी इसी बीच गीता देवी ने पति व 17 वर्षीय बेटे को लाल रंग की बुलेट से देखा विवाद के चलते खतरा भाप गीता देवी ने भाई अतुल से घर वापस लौटने को कहा यह लोग मोटरसाइकिल से घर वापस जा रहे थे कि कस्थुनी पश्चिम गांव के पास हाईवे पर ही पीछे से आए पति ने पत्नी गीता देवी व बाइक चला रहे गीता देवी के भाई अतुल को सरेराह गोली मार दी

गोली चलने की आवाज सुनकर राहगीरों में हड़कंप मच गया आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंचे कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से घटना के संबंध में जानकारी की एवं आरोपियों की धरपकड़ के लिए मातहत पुलिसकर्मियों को टीम बनाकर रवाना कर दिया घायल गीता ने बताया कि पति सीआरपीएफ की 147 वे बटालियन छत्तीसगढ़ में तैनात है वर्तमान में यह लोग लखनऊ में रहते हैं घटना के वक्त गीता देवी का बड़ा बेटा मोटरसाइकिल चला रहा था गोली मारने का आरोप पति पर है अतुल को घायलवस्था में ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है घटना का कारण पति-पत्नी के बीच चल रहा विवाद माना जा रहा है आरोपियों की धरपकड़ के लिए कोतवाली पुलिस की कई टीमें जुट गयी हैं।