गाजरी क्षेत्र में मानसून गन्ना बुवाई का शुभारंभ-

52

आज दिनांक 21- 8- 2023 को अवध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड हरगांव चीनी मिल के जॉन गांजर के ग्राम जालिमपुरमरोड़ के क्रय केंद्र लखुवाबेहड में किसान श्री छोटेलाल के यहां विधि विधान द्वारा पूजन कर हरगांव शुगर मिल के श्री पुष्पेंद्र ढाका जी महाप्रबंधक गन्ना के द्वारा फीता काटकर बुवाई का शुभारंभ किया गया जिसमें क्षेत्र के सम्मानित किसानों को संबोधित करते हुए श्री पुष्पेंद्र ढाका जी ने बताया की प्रजाति को 0118 एवं जल भराव वाले क्षेत्र में Colk- 94184 की ट्रेंच द्वारा विधि द्वारा ही 4.5 फिट पर गन्ना बीज उपचार (दवा चीनी मिल मे है ) कर एवं मिट्टी शोधन कर ही बुवाई करें साथ-साथ किसानों को बताया इस समय गन्ना बधाई कर गिरने से बचाया जा सके गन्ना गिरने से किसानों का 30 से 50% तक हानि उठानी पड़ती है इससे बचा जा सके एवं सभी किसान भाई मिट्टी चढ़ाई अवश्य करा लें। समस्त किसानों को संबोधित करते हुए बताया copk- 05191 प्रजाति की बुवाई कदापि ना करें इसको उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा फेज आउट कर दिया गया है इस प्रजाति की खरीद चीनी मिल कदापि नहीं करेगी ।

चीनी मिल के अधिशासी उपाध्यक्ष गन्ना श्री शरद सिंह जी ने अपने संदेश में बताया कि समस्त किसान भाई संस्तुति प्रजातियों की बुवाई सह फसल के साथ में शरद काल में करके अधिक उत्पादन एवं अच्छी आय प्राप्त करें। एवं लैब टेस्ट के अनुसार उर्वरकों का संतुलित मात्रा में प्रयोग करें ( एस एस पी, यूरिया एव पोटश) एवं जड़ वेधक कीट के लिए कैपकैडिश को खाद मे मिलाकर कूड़ मे प्रयोग अवश्य करें एवं खेत की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए हरी खाद का प्रयोग अवश्य करें। चीनी मिल से उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारी श्री नरेंद्र शर्मा जी गन्ना प्रबंधक व शिवकुमारपाल सहायक प्रबंधक गन्ना अंकित वर्मा अखिलेश यादव योगेश वर्मा समर सिंह उपस्थित रहे।