डेंगू, मलेरिया, वायरल फीवर जैसी घातक बीमारी के प्रकोप के बाद भी नहीं जग रहा पालिका प्रशासन का सफाई अमला ।

136

जनपद सीतापुर की आदर्श नगर पालिका लहरपुर में लगभग पिछले एक माह से सफाई व्यवस्था बेपटरी साबित हो रही है आपको बताते चलें कि नगर की चाहे मैन रोड हो या गाली चौबारे सभी में सफाई व्यवस्था के नाम पर खाना पूर्ति की जा रही है नगर पालिका प्रशासन के द्वारा ठेके पर नगर की सफाई व्यवस्था का जिम्मा दे रखा गया है इसके बाद व्यवस्था बेपटरी दिखाई दे रही वर्तमान समय में चल रही डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारी जो की प्राण घातक सिद्ध हो रही है

इस बीमारी के चलते नगर में कई लोगों की जान भी जा चुकी है लेकिन नगर में साफ सफाई की व्यवस्था में कोई गति नही दिखाई दे रही है । नगर की नालिया हफ्तों बीत जाने के बाद साफ करवाई जाती हैं ना ही नगर की गलियों में ठीक ढंग से झाडू लग पा रही है और ना ही नालिया साफ हो पा रही हैं यदि नगर के अलग-अलग हिस्सों की बात करें तो नगर के वार्ड नंबर 22 के मोहल्ला इंदिरा नगर में कई कई दिन बीत जाने के बाद आस-पड़ोस के लोगों को स्वयं नाली साफ करनी पड़ती है लेकिन बावजूद उसके जिम्मेदार अपना ध्यान इस ओर आकर्षित करना उचित नहीं समझते ।

अब देखना यह होगा कि जिन लोगों को नगर की सफाई व्यवस्था का ठेका दिया गया है उनके द्वारा इस पर कितना ध्यान दिया जाता है और यदि सफाई व्यवस्था सही ढंग से नहीं चल पाती है तो पालिका प्रशासन के द्वारा ठेकेदार पर क्या कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी..? यह एक बड़ा विषय नगरपालिका प्रशासन के लिए बना रहेगा ।