सैकड़ो किसानों ने दिया तहसील टहरौली को सूखाग्रस्त घोषित करने का ज्ञापन

182

संवाददाता बंगरा पुष्पेंद्र कुशवाहा

टहरौली झांसी तहसील प्रांगण में तहसील क्षेत्र के सैकड़ो किसानों ने खरीफ की वोई गई फसल मूंगफली उड़द तिल कम बारिश से सूख रही है अगर अब पानी बरस भी जाए तो फसलों की समय अवधि पूर्ण होने जा रही है जिससे फसलों को कोई फायदा नहीं होगा फसलों को सूखती देख किसान भी चिंतित होने लगे उप जिला अधिकारी को बताया कि तहसील क्षेत्र के कई गांव ऐसे हैं जहां की खेती बारिश पर निर्भर है पहले तो बारिश हुई लेकिन जब फसल पकने का समय आया तो बारिश ने धोखा दे दिया

पांच सूत्रीय ज्ञापन में किसानों के द्वारा कहा गया कि किसान क्रेडिट कार्ड का बीमा क्लेम एवं राहत राशि किसानों को समय पर मिल जाए तो आने वाली रवि की फसल की बुवाई समय से हो जाए ज्ञापन में उपस्थित बाबू सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, राघवेंद्र पटेल तहसील अध्यक्ष बुंदेलखंड किसान यूनियन, शत्रुघ्न सिंह बुंदेला राजू भाई पटेल परमलाल प्रधान पसराई भानु प्रताप अतरसुंआ आसाराम पूर्व प्रधान लाखन सिंह पटेल बघेरा मुमताज अली पुष्पेंद्र प्रधान परसा सतीश कुमार सूरज सिंह रतीराम राजू अमित दुबे रोहित पाठक खिलाबारी पहाड़ सिंह पटेल अंगद लाल सुरेंद्र प्रसाद दरियाव सिंह पुष्पेंद्र राजा खिलावरी क्षेत्र के सभी किसान उपस्थित रहे