ओवरलोड ट्रैकों के चलने से ध्वस्त हो रहा बुडे़रा मार्ग

87

पनवाड़ी महोबा

पनवाड़ी क्षेत्र के अंतर्गत स्योढी ,नगारा घाट, सिलालपुरा से किसानों के खेतों से बालू खनन कारोबारी रात दिन बालू के ओवरलोड ट्रैकों से पनवाड़ी पाठकपुरा से नैकपुरा, मसूदपुरा को जाने वाला मार्ग 10 किलोमीटर का मार्ग को अभी 5 माह भी नहीं गुजरे थे, की बालू के ओवरलोड ट्रैकों से मार्ग में जगह-जगह ध्वस्त होते नजर आ रहे हैं । लेकिन ओवरलोड ट्रैकों पर संबंधित अधिकारी इस और बेखबर बने हुए हैं।

क्योंकि खाओ और खाने दो की नीति का कार्य जो चल रहा है इसलिए ओवरलोड बालू से भरे ट्रैक रात दिन चलने से मार्ग ध्वस्त होते नजर आ रहे हैं, अभी विगत दिनों पहले इसी मार्ग पर ओवरलोड ट्रैकों से मसूदपुरा इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने ओवरलोड ट्रैकों की आवाजाही से परेशान होकर कुछ दिन पूर्व जाम लगा दिया था। और बालू भरे ओवरलोड ट्रकों कुछ दिनों के लिए समय की पाबंदी कर दी गई थी ।मगर फिर वही पुराने समय से ओवरलोड ट्रक रात दिन चलने से राहगीर से लेकर छात्र छात्राएं परेशान हैं ,ग्रामीणों ने संबंधित विभाग को एक शिकायती पत्र भेजकर बालू से भरे ओवरलोड ट्रैकों को रोके जाने की मांग की है, जिससे राजस्व विभाग के नुकसान को रोका जा सके।