घर में घुसकर चोरों ने लाखो का माल उड़ाया

133

पनवाड़ीे महोबा

महोबकंठ पुलिस की कुंभकर्णी नींद क्षेत्र के लोगो की नींद हराम किए है।क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं से लोगो में रोष और भय व्याप्त है।पुलिस अधीक्षक महोबा के सख्त आदेश के बाद भी पुलिस अपराध रोकने में असफल है।क्षेत्र के सौरा गांव में गजेंद्र सिंह के घर में दीवाल फांदकर घुसे अज्ञात चोर ,बक्सों के ताले तोड़कर लाखो के जेवर और नगदी चुरा ले गए। महोबकंठ थाने में तहरीर देकर गजेंद्र सिंह ने बताया की शुक्रवार की रात 10 बजे वह अपने परिवार सहित कमरे में सोने चला गया।

पुत्र,पुत्रवधू ,अविवाहित पुत्र भी अपने अपने कमरे में सोने चले गए।रात करीब 2 बजे के लगभग 5 से 7 अज्ञात चोर घर के पीछे की दीवाल फांदकर कमरे का ताला तोड़कर कमरे में घुस गए और बक्सों के ताले तोड़कर सोने का हार,2जोड़ी झुमकी,6 अंगूठी,मंगलसूत्र,चैन, चांदी की पायल,एक लाख तीस हजार नगद ले गए।गजेंद्र सिंह ने बताया कि जब सुबह जगे तो कमरे के बाहर की कुंडी लगी थी जिसे मुहाल वालों को फोन करके खुलवाया।मुहल्ले के घरों की भी चोरों ने बाहर की कुंडी लगा दी थी।चोर कमरे से दो सूटकेस भी उठा ले गए जो गांव के बाहर खलियान में पड़े मिले। सौरा चौकी प्रभारी अनूप कुमार पाण्डेय ने मौके पर जाकर चोरी की घटना का मौका मुआयना किया है। महोबकंठ थाना प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह ने बताया की जांच की जा रही है जल्द चोरी की घटना का राजफाश किया जायेगा।