उत्तर प्रदेश के जिला बहराइच डीएम का आदेश किया

64

संवाददाता धर्मेंद्र सिंह की खास रिपोर्ट बहराइच

बहराइच जिले के 14 ब्लाकों की 145 ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों को जल्द ही सोलर लाइटें की सुविधा मिलेगी खासकर जंगल से सटे तेंदुआ प्रभावित गांवों में यह लाइटें लगाई जाएगी इससे रात के समय लोगों को रोशनी मिल सकेगी जिससे वे गांव के आसपास आने वाले जंगली जानवरों पर नजर रख सकेंगे डीएम के निर्देश पर पंचायती राज विभाग द्वारा यह कार्य कराया जाएगा डीएम मोनिका रानी की पहल पर सभी 14 विकास खंडों को 145 ग्राम पंचायतों में जिला योजना के तहत 38 लाख 51 हजार 302 रुपए की लागत से 182 सोलर लाइटें लगाई जाएंगी । इसके लिए पंचायती राज विभाग द्वारा एक लाइट पर 14,061 की दर से 25 लाख 59 हजार 102 रुपए की धनराशि उत्तर प्रदेश नेडा को आवंटित की गई है जबकि शेष धनराशि 12 लाख 92 हजार 200 रुपयों का इंतजाम नेडा करेगा।