कुष्ठ रोगी खोजी अभियान को सफल बनाने के लिए बैठक सम्पन्न चिकित्सा अधीक्षक डॉ दिनेश गुप्ता ने टीमें गठित कर दिये निर्देश

103

संवाददाता पवन शर्मा

कालपी(जालौन)। शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में चिकित्साधीक्षक डॉ. दिनेश गुप्ता की अध्यक्षता में चिकित्सकों तथा कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर 60 टीमें गठित करके कुष्ठ रोगी खोजी अभियान को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गई। बैठक में चिकित्साधीक्षक डॉ. दिनेश गुप्ता ने कहा कि 21 दिसंबर से 4 जनवरी तक स्वास्थ्य कर्मचारियों की टीमों के द्वारा घर-घर जाकर कुष्ठ रोगियों को चिन्हित किया जाएगा। चिन्हित कुष्ठ रोगी के परिवार के मुखिया का नाम दर्ज करके सूचीबद्ध किया जाए, कुष्ठ रोगी को चिकित्सालय में लाकर उपचार कराया जाए। डॉ. दिनेश गुप्ता ने बताया कि कुष्ठ रोगी की पहचान के रूप में मरीज का शरीर सुन्न होना, दाग धब्बों का निशान होना कुष्ठ रोग की पहचान है। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोगी खोजी अभियान के तहत कुष्ठ रोग से मुक्त करने पर जोर दिया जाएगा। इस मौके पर डॉ. विशाल सचान, डॉ. गोपाल जी द्विवेदी, किरण राठौर, उमेश कुशवाहा, राम सजीवन सहित स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहें।