मात्र एक विंडो होने से स्टेशन में टिकट के लिए होती है मारामारी टिकट काउंटर बढ़ाने की विभाग से अपेक्षा

99

संवाददाता पवन शर्मा

कालपी(जालौन)। रेलवे विभाग की उपेक्षित रवैये तथा स्टाफ कमी के कारण कालपी के रेलवे स्टेशन के हालात ठीक नहीं चल रहे हैं। विंडो खिड़की में ट्रेनों के आने के समय यात्रियों की भीड़ होने की वजह से टिकट के अभाव में कई यात्रियों की ट्रेनें छूट जाती हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक तो कालपी में बहुत कम ट्रेनों का ठहराव है। बरौनी मेंल, साबरमती एक्सप्रेस तथा कुशीनगर एक्सप्रेस को छोड़ दिया जाए तो कोई भी लंबी दूरी की ट्रेन का ठहराव कालपी में नही है। पूर्वाह्न के समय टिकट विंडो में टिकट वितरण के लिए भारी मारामारी रहती है। दरअसल कानपुर-झांसी मेमो ट्रेन का कालपी में स्टाफ पूर्वाग्रह 11:05 बजे है जबकि झांसी कानपुर मेमू ट्रेन का कालपी में ठहरा 11:47 बजे होता है।

इसीलिए 11 बजे के समय यात्रियों की भारी भी उमड़ पड़ती है, किराया सस्ता होने की वजह से भी यात्रियों की तादाद काफी अधिक रहती है। इसी वक्त ट्रेनों का तत्काल आरक्षित टिकट के लिए खरीदने वालों की भीड़ भी काफी अधिक हो जाती है। रेलवे स्टेशन में मात्र एक ही विंडो से एक ही क्लर्क के द्वारा तत्काल यात्रा की टिकट बनते है तथा दोनों ओर की मेमो ट्रेनों की टिकटों का वितरण किया जाता है। इसी भीड़भाड़ की वजह से टिकट न ले पाने की वजह से कई यात्रियों की ट्रेन भी छूट जाती है। जनहित में रेलवे विभाग के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि टिकट वितरण के लिए स्टेशन में अलग काउंटर स्थापित करके कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाए जिससे यात्रियों को असुविधाओं का सामना न करना पड़े।