गुलौली में आयोजित दंगल में पहलवानों ने दिखाया कुश्ती का प्रदर्शन विधायक विनोद चतुर्वेदी ने दंगल का उदघाटन किया

73

 संवाददाता पवन शर्मा

कालपी जालौन निकटवर्ती ग्राम गुलौली में राज्य स्तरीय विशाल दंगल का उदघाटन क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी द्वारा किया गया। दंगल को सहयोग करने का भरोसा दिया। सोमवार को आयोजित दंगल के उदघाटन को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए कसरत एवं व्यायाम प्रत्येक नागरिक के लिए जरूरी है। पहलवानी करने से शरीर मजबूत होता है साथ-साथ मानसिक रूप से सुकून भी मिलता है। उन्होंने नाम गिनाते हुए बताया की बुंदेलखंड में पहलवानी तथा कुश्ती का प्राचीन इतिहास रहा है। जनपद के पहलवानों ने तमाम मौके पर नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि सभी पहलवान खेल भावना से दंगल में हिस्सा ले।

पहली कुश्ती गोविंद सिंह खरौंज तथा आरिफ पहलवान विवार के बीच में काफी देर तक चली रोमांचकारी मुकाबले में गोविंद सिंह खरौंज ने जीत का परचम लहरा दिया। इसी प्रकार जय सिंह पहलवान रठिया ने गोविंद सिंह पहलवान को पटकनी देकर जीत हासिल की। दंगल में तमाम पहलवानों ने कुश्ती का जोरदार प्रदर्शन किया। दंगल में अजहर बेग,मनोज चतुर्वेदी, पवनदीप निषाद प्रधान ,नरेंद्र तिवारी, बृजेंद्र सिंह चौहान, राजू पाठक,रामकुमार तिवारी ,हरिश्चंद्र दीक्षित, महेंद्र गौतम,ईनुस रहमानी, रंजीत यादव, हातिम बैग, गुलौली प्रधान प्रतिनिधि समेत भारी संख्या में कुश्ती प्रेमी तथा क्षेत्रीय जनता मौजूद रही। उपस्थित लोगों के द्वारा पहलवानों का जमकर उत्साहवर्दन किया गया।