पीक अप पलटनें से दो गम्भीर, दर्जनों घायल

130

 सोनभद्र सत्यनारायण
सोनभद्र जिले के मांची थाना क्षेत्र के सुअरसोत मांची मोड़ पर तेज रफ्तार सवारी पीक अप पलटनें से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं तथा दर्जनभर से अधिक लोग घायल हैं। बतादें कि खलियारी से अधौरा बिहार के सड़की के लिए सवारी पीक अप सवारी लेकर जा रही थी कि सुअरसोत मांची मोड़ पर तेज रफ्तार में एक सायकिल सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई। जिससे मोड़ पर दुकानदार महेंद्र जायसवाल बुरी तरह ज़ख़्मी हो गये तथा सड़की निवासी राजेश प्रजापति गम्भीर रूप से घायल हो गए।पीक अप में सवार दर्जनों लोग हल्के फुल्के चोट के चपेट में आ गए। चौकी प्रभारी संजय कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर सभी घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया।

गम्भीर रूप से घायल राजेश प्रजापति को जिला अस्पताल भेजवाया गया है जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। आप बता दे की पहाड़ी क्षेत्र से जितनी भी सवारी गाड़ी खलियारी में आती है उसपर उपर से निचे तक सवारी भरी रहती है पुछ गाड़ीयो पर उपर डिजल का गैलन आवस्यकता से अधिक भर कर उसके बाद सवारी भरी जाती है उन गाड़ीयो के लिए कोई नियम कानून नहीं चहे उपर बैठो या फिर बगल में लटक जाओ इन सभी गाड़ीयो का सुध लेने वाला कोई नहीं है पता नहीं इन गाड़ीयो कर किसका क्षत्र छाया बना हुआ है ओभर लोड़ का नहीं देन है आज यह हादसा हुआ है देखने वाली बात यह है की इस घटना के बाद एसे गाड़ीयो के उप कोई कार्यवाही होती है की नहीं