ग्राम पंचायत खुशहालगंज के पंचायत भवन में चोरों ने किया हाथ साफ, चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

83

बस्ती (दुबौलिया ) – ग्राम पंचायत खुशहालगंज के पंचायत भवन में शुक्रवार की रात को चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है । चोरों के द्वारा पंचायत भवन में चोरी करते हुए चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है । सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह कुछ ग्रामीणों ने पंचायत भवन का ताला टूटा देखा एवं दरवाजा खुला देखा तो इसकी सूचना ग्राम प्रधान विजय शंकर सिंह को दिया । ग्रामीणों की सूचना पर ग्राम प्रधान विजय शंकर सिंह आनन – फानन में पंचायत भवन पर पहुंचे और पंचायत भवन का दरवाजा खुला देख कर अन्दर कमरे में गये तो पता चला कि दो इन्वर्टर बैट्ररी , इन्वर्टर , सोलर कन्ट्रोलर, प्रोजेक्टर तथा इसमें लगने वाले सभी आवश्यक उपकरण पंचायत भवन से गायब हैं और वायरिंग का तार कई कटा था ।

ग्राम प्रधान विजय शंकर ने पंचायत भवन में चोरी की सूचना दुबौलिया पुलिस दिया । ग्राम प्रधान के तहरीर पर खुशहालगंज पंचायत भवन पर दुबौलिया पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है । दुबौलिया पुलिस ने पंचायत भवन में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है । दुबौलिया पुलिस सीसीटीवी फुटेज में मिले चोरी के साक्ष्य के आधार पर जांच में जुट गई है । चोरी की सारी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद है इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी दुबौलिया नारायण लाल श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम प्रधान विजय शंकर सिंह की तहरीर पर एवं पंचायत भवन में लगे सीसीटीवी फुटेज में मिले साक्ष्य के आधार पर जांच की जा रही है ।