अंग्रेजी भाषा की हस्तलिपि में विश्व चैंपियन नेपाल की छात्रा को हरदोई भारतीय इंटर कॉलेज की छात्रा ने उत्कृष्ठ लेखन के द्वारा किया चैलेंज :अध्यापक रणवीर सिंह ने की घोषणा

75

आर्य चेतना न्यूज जिला हरदोई ब्लाक हरियावां

हरदोई के झाबरा पुरवा स्थित निकट सीडीओ आवास धम्म हाल में भारतीय इंटर कॉलेज पिहानी हरदोई के अंग्रेजी अध्यापक रणवीर सिंह द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की वार्ता बुलाई गई जिसमें उन्होंने आए हुए व्यक्तियों को संबोधित करते हुए बताया कि अपने कॉलेज के अंग्रेजी विषय के छात्र /छात्राओ की अतिसुंदर हस्तलेख का प्रदर्शन किया गया उन्होंने अपने विद्यालय के छात्रों की अंग्रेजी भाषा की हस्तलिपि की अतिसुंदर लेखनी की घोषणा की और बताया कि मेरे कॉलेज छात्र /छात्राओं का अंग्रेजी की हस्तलिपि विश्व चैंपियन नेपाल की छात्रा प्रकृति मल्ला से कम आकलन में काम सुंदर नही अपितु उससे अधिक हस्तलिपि अतिसुंदर है उन्होंने द्वारा किया है कि राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर उनके कॉलेज की छात्रा अनामिका सिंह अंग्रेजी की हस्तलिपि में उत्कृष्ठ छात्रा है जिसका आकलन और मूल्यांकन कई स्तरों पर हो चुका है उन्होने अपने छात्रों का प्रदर्शन जिला प्रदेश तथा राष्ट्र स्तर पर होगा जिससे हमारे देश के बच्चे प्रेरणा लेकर वैश्विक स्तर पर आगे बढ़ेंगे l

जिससे देश के बच्चे सरकार की शैक्षिक,संवर्धन,नवाचारीकरण व अन्य योजनाओं का प्रचार – प्रसार का निरक्षरता मुक्त समाज व देश बनाने में सहायक होगा और उन्होंने आगे जानकारी देते हुए अवगत कराया कि संभवतः अगले माह 18 फरवरी को जनपद हरदोई के (स्थल अंबेडकर पार्क ) शहर में उक्त आशय हस्त लेख महारत प्रतियोगिता की प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी और प्रदर्शनी प्रतियोगिता में भारतीय इंटर कॉलेज पिहानी हरदोई की छात्रा अनामिका सिंह अपनी हस्तकला लिपि ( अंग्रेजी ) की लेखन कला से प्रदर्शनी करेंगी l और अध्यापक रणवीर सिंह की आशा है कि उनकी कॉलेज की छात्रा नेपाल की छात्रा के विश्व चैंपियन रिकॉर्ड को हरदोई की छात्रा उस रिकार्ड को तोड़कर पुनः नया कीर्तिमान रिकार्ड हासिल करेंगी l छात्रा के द्वारा विभिन्न लेखन कला की प्रतिस्पर्धा में लेखन का उत्कृष्ठ पुरुस्कृत की जा चुकी है l धम्म हाल में प्रेस कांफ्रेंस में ख्याति प्राप्त लेखक और विचारक शामिल हुए जिसमें धनराम बौद्ध, राजवीर सिंह,महेश प्रसाद,वैष्णवी, एंजल सिंह,उदयराज,राकेश कुमार,अनुष्का सिंह,विधु गौतम आदि शिक्षक और लेखक शामिल हुए l