बमनुआ टहरौली में दूसरे दिन भी हुई राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत

55

संवाददाता बंगरा पुष्पेंद्र सिंह कुशवाहा

टहरौली (झांसी)टहरौली तहसील क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले ग्राम बमनुआ में राष्ट्रीय पक्षियों की हो रही लगातार मौतों से वन-विभाग में हड़कंप मचा हुआ है प्राप्त जानकारी के अनुसार आज फिर से बमनुआ में एक म्रत राष्ट्रीय पक्षी मिलने से सनसनी फैल गई आपको बता दें कि 17 जनवरी को 4 राष्ट्रीय पक्षियों की मौत हो गई थी और दो राष्ट्रीय पक्षियों को वन -विभाग के सुपर्द कर दिया गया था जिनका उपचार के दौरान रात्रि 11 बजे उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था आज एक बार फिर से एक राष्ट्रीय पक्षी की मौत हो गई सूचना मिलने पर जिसकी सूचना समाज सेवी राकेश कुशवाहा ने सूचना थानाध्यक्ष टहरौली को दी मौके पर पहुची पुलिस ने म्रत पक्षि को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है हालाँकि म्रत हो रहे पक्षियों की किस कारण से मोत हो रही यह अभी तक स्पष्ट नही हो पाया है अभी तक टोटल राष्ट्रीय पक्षियों की म्रत संख्या 7 पहुंच गई है अब देखने वाली बात यह होगी कि राष्ट्रीय पक्षियों की लगातार मौत होने का कारण पता चलता है कि नहीं यह जांच का बिषय बना हुआ है