अनिल कुमार को मंत्री पद से हटाने के मंसूबे हुए फेल

121

जनपद कुशीनगर विकासखंड विशुनपुरा जूनियर हाई स्कूल शिक्षा संघ के मंत्री श्री अनिल कुमार जी को मु0जाकिर अंसारी अध्यक्ष व अन्य द्वारा असंवैधानिक तरीके से उनके पद से हटाने व सदस्यता रद्द करने के प्रस्ताव के मंसूबे पर जिला कार्यकारिणी ने पानी फेर दिया । तथा सत्य के पक्षधर एवं शिक्षक हितेषी ,शिक्षक शोषण के विरुद्ध अपनी आवाज को बुलंद करने वाले साहसी ,निडर, सरल व्यक्तित्व के धनी व लोकप्रिय मंत्री ,जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ श्री अनिल कुमार को ससम्मान अपने पद पर उसी निडरता के साथ डटे रहने का आदेश हुआ है।आज रविंद्र नगर धूंस पर बड़ी संख्या में उपस्थित शिक्षकों ने गर्म जोशी के साथ माला पहनाकर सत्य की विजय के लिए स्वागत किया।

अनिल कुमार जी ने इस जीत का सेहरा उनके सहयोग में रात दिन एक करके करने वाले विकासखंड के सभी शिक्षकों को समर्पित किया। इस मौके पर श्री अनिलल कुमार जी ने कहा कि शिक्षकों ने दलाली के लिए मुझे मंत्री नहीं बनाया है बल्कि।शिक्षकों का हित मेरे लिये सर्वोपरि है। इसके लिए मुझे कोई भी कीमत चुकानी पड़े तो मैं पीछे नहीं हटूंगा इसके लिए उन्होंने समस्त शिक्षकों के साथ-साथ जिला, प्रदेश वह मंडल कार्यकारिणी का हृदय स्थल की अनंत गहराइयों से धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर अरुणेंद्र शुक्ला, सच्चिदानंद पांडेय,अमरनाथ वर्मा,बलराम सिंह,रविन्द्र नारायण पांडेय,मोहित सिंह,अमरदीप शुक्ला, राकेश यादव, नीलम कुशवाहा,मनीष सिंह, गीता सिसोदिया, राकेश पांडेय,आत्माराम,वेदप्रकाश नारायण, रवीन्द्रनाथ टैगोर, प्रदीप कुमार,मिथलेश कुमार,रविभूषण भारती,प्रमोद यादव,सुधीर कुमार, धनंजय तिवारी,धनंजय तालुकदार, सुजीत तिवारी,सुखविंदर सिंह, शिवेंद्र कुमार, रईस अंसारी, सुनील गुप्ता, चन्द्रशेखर,ओमप्रकाश, अमित गुप्ता, कुलदीप आदि शिक्षक बड़ी संख्या मैं मौजूद रहे