बहराइच : लाखों की स्मैक के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार, नगदी भी बरामद

863

दिनेश कुमार पाल
रुपईडीहा /बहराइच। एसएसबी और रुपईडीहा पुलिस ने एक महिला तस्कर को 123 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। महिला के पास नेपाली और भारतीय रुपए भी बरामद हुआ है। जिसे सीज कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देशन में रविवार को रुपईडीहा पुलिस और एसएसवी मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया।

 

 

पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा जंग बहादुर यादव ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा प्रमोद कुमार के द्वारा गठित टीम के उपनिरीक्षक रुदल बहादुर सिंह पुलिस बल और एसएसबी के साथ गश्त कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर जांच के दौरान नई बस्ती कस्बा रुपईडीहा निवासी शकीला उर्फ मुस्कान पत्नी लाल बादशाह को दोपहर 1:00 बजे 123स्मैक व 2500 रुपए भारतीय व 6200 रुपये नेपाली के साथ गिरफ्तार किया गया।

 

 

महिला तस्कर के विरुद्ध थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। बरामद स्मैक और नगदी को सीज कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 70 लाख रुपये है। टीम के हेड कांस्टेबल राजेंद्र मोदनवाल , वीरेंद्र गुप्ता, सुप्रिया पाल और एसएसबी से एसआई दीप सिंह भाटी, अरविंद कुमार यादव, सुमेर सिंह ,उषा प्रकाश, पटेल दीपिका बेन शामिल रहे।