प्रदीप कुमार वर्मा

सुल्तानपुर जनपद करौदी कला ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत जहां दो जिलों को जोड़ने वाली सड़क टूटकर हुई जरजर सुल्तानपुर और जौनपुर जिला को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह से टूट चुका है। सड़क पर छोटे-बड़े गड्ढे के कारण आये दिन राहगीर देते रहते हैं।

किसी भी वक्त बडी दुर्घटना घट सकती हैं। जहां राहगीरों के लिए बडी समस्या बनी हुई है। टूटी हुई सड़क से राहगीरों के आवागमन में बाधा पहुंचा रही है जहां 15 मिनट लगता था। वही अब 45 मिनट लगता है। एतिहासिक मन्दिर बाबा बजरंगबली बिजेथुआ धाम पहुंचने में लगता है यह सड़क समोधपुर/जौनपुर से लेकर कनरवल बाजार तक टूटा हुआ है।

लगभग 6 किलोमीटर की दूरी है यह लगभग 5 वर्षों से टूटी सड़क पड़ी है पीडब्ल्यूडी इसका ध्यान नहीं दे रहा है माननीय मुख्यमंत्री जी आदित्यनाथ योगी ने ने कहा कि हमारी सरकार में गड्ढा मुक्त सड़के रहेंगी। लेकिन योगी सरकार में पीडब्ल्यूडी इस सडक ध्यान नहीं दे रहा है। जहां राहगीरों के लिए आए दिन समस्या बनती जा रही है। बाबा बजरंगबली के द्वार पर आने वाले दूसरे जिलों से श्रद्धालुओं को इस सड़क की समस्याएं झेलनी पड़ी पड़ रही है।