पांच वर्ष से अधिक समय से मानदेय न मिलने पर असंतुष्ट दिखे शिक्षा प्रेरक

427

कनिष्टिका चौहान

अमरोहा प्राप्त जानकारी के अनुसार पांच वर्ष से भी अधिक समय से मानदेय न मिलने पर स्टेशन मॉल गोदाम पर लखनऊ जाने की योजना बनाते शिक्षा प्रेरक असंतुष्ट दिखे। बताया गया की साक्षरता भरत मिशन के अंतर्गत प्रत्येक गांव में दो दो शिक्षा प्रेरकों की नियुक्ति की गईं थीं। जिसमे 2000 रूपए प्रतिमाह मानदेय मिलना था। किंतु कुछ समय तक तो मानदेय मिलता रहा।

फिर मानदेय नहीं मिला इसके बाद शिक्षा प्रेरकों ने काफी समय तक धरने प्रदर्शन करके तथा सरकार को ज्ञापन देकर मानदेय दिलाने का काफी प्रयास किया किंतु कोई नतीजा नहीं निकला। आज शिक्षा प्रेरकों ने स्टेशन मॉल गोदाम अमरोहा में एक बैठक आयोजित की जिसमे पूरे जिले के प्रेरक सम्मिलित हुए और लखनऊ जाने की रणनीति पर विचार किया गया। जानकारी के अनुसार 20 जुलाई को समस्त प्रदेश के प्रेरक लखनऊ में धरना प्रदर्शन की तयारी में लगे हुए है।

जिसमे जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह,नरेश कुमार यादव,लोकेंद्र कुमार,ब्रह्म सिंह चौहान,संजय चौहान,महावीर सिंह,मनवीर सिंह, जोगेंद्र चिकारा,राजेंद्र सिंह,कुंवर पाल सिंह आदि ने अपने विचार रखे और सरकार से जल्दी से जल्दी मानदेय दिलाने की आवश्यकता की।