उप मुख्यमंत्री द्वारा अमृत सरोवर का किया गया भूमि पूजन

257

राजेश शुक्ला

प्रयागराज हंडिया तहसील के अंतर्गत आने वाले बरौत बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर के बगल स्थित ऐतिहासिक तालाब को जिला पंचायत प्रयागराज द्वारा स्वीकृत अमृत सरोवर का उद्घाटन भूमि पूजन शिलान्यास उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा किया गया।

अमृत सरोवर योजना के तहत ऐतिहासिक बरौत स्थित तालाब के लिए 85 लाख का बजट पास किया गया है जिसके तहत तालाब का सौन्दर्यीकरण होगा और तालाब के चारों तरफ पक्की सड़क का निर्माण किया जाएगा सौंदर्यीकरण के तहत चारों ओर वृक्ष लगाया जाएगा मॉर्निंग वॉक के लिए खुला जिम सामुदायिक शौचालय की व्यवस्था किया जाएगा।

कार्यक्रम का आयोजन प्रयागराज जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वी के सिंह ने किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शामिल हुए वह विशिष्ट अतिथि के रूप में रमेश चंद बिंद सांसद भदोही व विधान परिषद सदस्य लक्ष्मण आचार्य शामिल हुए कार्यक्रम का संचालन अजय पांडे पूर्व जिला अध्यक्ष गंगापार के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा भूमि पूजन के साथ किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि जी का आयोजक जिला पंचायत अध्यक्ष प्रयागराज द्वारा अंगवस्त्रम और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का आदेश है कि निर्मल गंगा और स्वच्छ सरोवर होना चाहिए इसी क्रम में अमृत सरोवर का उद्घाटन किया गया है और भारत की 80% आबादी गांव में बसती है इसलिए उप मुख्यमंत्री जी ने बरौत जैसे गांवों को चुना है विशिष्ट अतिथि रमेश चंद्र बिंद सांसद भदोही ने कहा कि

बरौत बाजार में 12 हजार की आबादी है और इसे नगर पंचायत घोषित करने की मांग किया। आयोजक डॉ बीके सिंह ने कहा कि अमृत सरोवर के लिए जो भी बजट पास हुआ है उसका 120% बजट लगाने का प्रयास करूंगा और उन्होंने कहा कि बरौत को ब्लॉक बनाने की मांग किया अंत्येष्टि स्थल लाक्षागृह का जीर्णोद्धार होगा हंडिया का विकास ईमानदारी के साथ करूंगा गंगा पुल के निर्माण के लिए उन्होंने पुनः मांग की और कहा कि गंगा पुल का निर्माण कराना अति आवश्यक है।

मुख्य अतिथि केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बरौत की धरती पर मैं विश्व हिंदू परिषद संगठन मंत्री के पद पर रहते हुए कई बार आ चुका हूं आगे उन्होंने कहा कि तालाबों से अवैध अतिक्रमण और भू-माफियाओं का कब्जा हटाया जाएगा पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए अमृत सरोवर बनाना अति आवश्यक है नदियों से अतिक्रमण हटाया जाएगा वरुणा नदी का जीर्णोद्धार किया जाएगा आजादी के 75वें अमृत महोत्सव में 75 नदियों का जीर्णोद्धार होगा जिसके तहत स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत सुंदर भारत की कल्पना किया जाता है

आगे उन्होंने कहा कि आज से हम सब को यह संकल्प लेना होगा कि गांव की किसी भी सार्वजनिक स्थान को गंदा नहीं होने देना है पानी की बर्बादी को रोकना होगा बरौत बाजार को नगर पंचायत की बनाने की घोषणा करता हूं आगे उन्होंने कहा कि जल्द ही गंगा पुल का भी निर्माण किया जाएगा अमृत सरोवर कई पीढ़ियों के लिए सौगात है सरकारी तालाबों से अवैध अतिक्रमण हटाए जाएंगे।