ज्ञानेंद्र मौर्य

मिश्रिख/ सीतापुर – विश्व विख्यात महर्षि दधीचि की तपोस्थली पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल मिश्रित में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिस के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल,विशिष्ट अतिथि राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन राकेश राठौर गुरु क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव भगवती प्रसाद गुप्ता,शोभित टंडन मुनेंद्र अवस्थी आदि,सभी ने व्यापारियों को संबोधित किया राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के द्वारा सभी पदाधिकारियों को निःस्वर्थ भाव से अपने समस्त कर्तव्यों का अनुशासन पूर्वक निर्वाहन करने करने की शपथ दिलाई गई।

राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा जैसे मजदूर दिवस शिक्षक दिवस मनाया जाता है। उसी तरह व्यापारी दिवस होना चाहिए उन्होंने कहा व्यापारी देश की अर्थ व्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है व्यापारियों को व्यापार बढ़ाना चाहिए यदि कृषि और व्यापार पर ध्यान केंद्रित करे तो मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का को जो सपना है विश्व गुरु का साकार हो सकता है
राकेश राठौर गुरु ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा महर्षि दधीच की धरती मेरी जन्म भूमि है यहां के विकास के लिए व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाला व्यक्ति हूं। विकास के लिए विधायक रामकृष्ण भार्गव को अवगत कराए विकास होगा।

जिला अध्यक्ष भगवती प्रसाद गुप्ता ने कहा व्यापारियों की समस्या के लिए संगठन अति आवश्यक है । यदि व्यापारी एक है तो कोई भी व्यक्ति व्यापारी का उत्पीड़न नहीं कर सकता। कार्यक्रम का आयोजन कल्लूमल धर्मशाला में नगर अध्यक्ष हरि प्रसाद वर्मा द्वारा किया गया। इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल दधीच कुंड पहुंचकर पूजन दर्शन किया। तीर्थपुरोहित राहुल शर्मा ने पूजन कराया और तीर्थ के विकास की जानकारी दी। सभी व्यापारियों द्वारा आए हुए अतीथिओ को प्रतीक चिन्ह माला पहनाकर स्वागत किया गया। मंच का संचालन अशोक कुमार सिंह ने किया।

इस मौके पर डॉक्टर सागर सभासद, राहुल स्वर्णकार,रानू स्वर्णकार,गणेश माहेश्वरी,राजीव ओझा,रामकिशोर गांधी, नरेश चंद्र वैश्य,सोनू सागर,चंद्र कुमार गुप्ता,प्रोफ़ेसर ज्ञानेंद्र मौर्य,रामजीवन राठौर,घनस्याम रस्तोगी ,आलोक कुमार, उपजिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, सीओ सुशील कुमार यादव,कोतवाल राकेश कुमार सिंह,क्राइम इंस्पेक्टर जितेंद्र ओझा आदि अन्यसभी व्यापारी उपस्थित रहे।