सुल्तानपुर : उत्तर प्रदेश अनुदानित महाविद्यालय स्ववित्तपोषित अनुमोदित शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरूणेश अवस्थी के आह्वान पर आगामी 06 सितम्बर को सुल्तानपुर एवं अमेठी जनपद के सभी एडेड डिग्री कालेजों के अनुमोदित शिक्षक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इस आशय की सूचना जिला अध्यक्ष डॉ करूणेश प्रकाश भट्ट के द्वारा दी गयी। संत तुलसीदास पीजी कॉलेज कादीपुर सुल्तानपुर में अनुमोदित शिक्षकों की आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए।

जिलाध्यक्ष डॉ.करूणेश प्रकाश भट्ट ने बताया कि दिनांक 06 सितम्बर को लखनऊ के क्रिश्चियन पीजी कॉलेज कैसरबाग में उत्तर प्रदेश अनुदानित महाविद्यालय स्ववित्तपोषित अनुमोदित शिक्षक संघ की प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय से अनुमोदित शिक्षकों के विनियमितिकरण की मांग के सापेक्ष संवाद एवं मंत्री जी का सम्मान समारोह सुनिश्चित है जिसमें प्रदेश के समस्त अनुदानित महाविद्यालयों के स्ववित्तपोषित अनुमोदित शिक्षकों का सहभागिता अनिवार्य है।

जिसके सन्दर्भ में सुल्तानपुर एवं अमेठी के केएन आई पीजी कॉलेज, राणा प्रताप पीजी कॉलेज, गनपत सहाय पीजी कॉलेज, आर आर पीजी कॉलेज अमेठी, इन्दिरा गांधी पीजी कॉलेज गौरीगंज, संत तुलसीदास पीजी कॉलेज कादीपुर एवं संजय गांधी पीजी कॉलेज चौकियां सुल्तानपुर के अनुमोदित शिक्षकों से आगामी 06 सितम्बर को सामूहिक अवकाश के साथ क्रिश्चियन पीजी कॉलेज परिसर लखनऊ पहुंचने की अपील की गयी है।