यसवंत सिंह यादव

जिला बाराबंकी के रामनगर ब्लाक स्थित रामनगर पीजी कॉलेज वर्षों से छात्रों को बीए,एमए व बीएड की पात्रता दिलाने का गढ़ माना जाता था रामनगर पीजी कॉलेज में कभी प्रवेश के लिए लाइन लगती थी मगर अब बी०ए० व एम०ए० के दाखिले कराने के लिए विद्यार्थी ढूंढे नहीं मिल रहे है।

हाल यह है कि अंतिम दौर में चल रही प्रवेश प्रक्रिया के बावजूद भी बीए की 100 व एमए की 40 सीटें खाली रह गई हैं इस महाविद्यालय में बीए की 600 सीटों में से अभी तक 500 सीटों पर ही दाखिले हुए हैं इसके बाद रिक्त सीटों के लिए विद्यार्थियों का इंतजार है वही एम०ए० की हिंदी व शिक्षा शास्त्र विषय की 60-60 सीटों के सापेक्ष 40-40 सीटों पर ही प्रवेश हो सका है.

ऐसे में भी 40 सीटें खाली हैं प्रचार डॉ कौशलेंद्र विक्रम मिश्रा ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया अंतिम दौर में है विश्वविद्यालय से यूआईएन नंबर ना मिलने तक प्रवेश किया जा सकेगा । उम्मीद है बची हुई सीटें भी जल्द ही भर जाएंगी लेकिनअंतिम दौर में चल रही प्रवेश प्रक्रिया के बावजूद करीब डेढ़ सौ सीटें अभी तक खाली है विश्वविद्यालय के लिए यह चिंता का विषय है।