उन्नाव – उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के प्रांतीय आवाहन पर नई पेंशन स्कीम के विरोध में तौसीफ अली खान अध्यक्ष जूनियर शिक्षक संघ सफीपुर के नेतृत्व में ब्लॉक संसाधन केंद्र अटवा सफीपुर में मुख्यमंत्री महोदय को संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी सफीपुर के माध्यम से दिया गया। शिक्षकों को संबोधित करते हुए जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष तौसीफ अली खान ने कहा की हमें एनपीएस कतई मंजूर नहीं है और ना ही जबरदस्ती कोई एनपीएस में कटौती की जाए नई पेंशन स्कीम स्वैच्छिक थी।

लेकिन जबरदस्ती एनपीएस कटौती के आदेश जारी कर दिए गए हम लोग कतई नहीं चाहते हैं कि हमारा एनपीएस काटा जाए अगर हमें देना है तो सरकार हमें पुरानी पेंशन दे। ज्ञापन देने वालों में रंजना कुरील महामंत्री जूनियर शिक्षक संघ, गौरव यादव,शशि प्रभा,सत्य प्रकाश द्विवेदी,राघवेंद्र सिंह,नरेंद्र मौर्य,सुनील यादव,आशुतोष श्रीवास्तव,विश्वनाथ तिवारी,राम शंकर यादव,संजय सिंह चौहान,राम नरेश गौड़,शिखा त्रिपाठी,रेहाना बेगम,रेखा,सुमन देवी,विनय कुमार ,महबूब आलम, गोविंद मिश्रा,मालती सिंह,वंदना वर्मा,शिखा सक्सेना,गरिमा श्रीवास्तव, जया भारती,जय सिंह,लक्ष्मी देवी राम कुमार,शक्ति कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।