बैग को सकुशल किया सुपुर्द, बैग स्वामी ने अयोध्या पुलिस का किया धन्यवाद

143

इंद्रेश यादव
अयोध्या/आरक्षी विशाल सिंह और चालक होमगार्ड सुरेंद्र प्रताप के साथ गुप्तार घाट पर ड्यूटी पर थे उसी दौरान गुप्तार घाट मुख्य मंदिर के सामने मां सरयू नदी के किनारे बैठकों में लगे हुए बेंच पर एक सुनसान बैग दिखाई पड़ा। आस पास के लोगों से उसके बारे में जानकारी की गई तो किसी व्यक्ति द्वारा कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हुई।

जब कहीं से किसी व्यक्ति द्वारा उसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई तो बैग की तलाशी ली गई उस बैग में एक लैपटॉप और चार्जर व कुछ अन्य सामान भी रखा हुआ था बैग मे कोई कागजात न मिलने के कारण बैग से लैपटॉप निकाला गया लैपटॉप को ऑन करने के बाद उस में पासवर्ड लगा हुआ था।

जिसके कारण अन्य कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो पा रही थी। लैपटॉप के मुख्य स्क्रीन पर बैग स्वामी का नाम संदीप निलेकर और उनकी फोटो लगाई गई थी । तत्काल फेसबुक पर बैग स्वामी के नाम से सर्च किया गया तो उनके नाम से 10 से15 फेसबुक आईडी प्राप्त हुई। सभी आईडी को बारी-बारी से चेक किया गया तो एक आईडी पर बैग स्वामी संदीप निलेकर की फोटो मिलान कर गई ।

उसके उपरांत संदीप के फेसबुक आईडी पर मैसेज किया गया और अपना मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया गया लगभग 3 घंटों के उपरांत संदीप निलेकर द्वारा फोन किया गया और उन्होंने अपनी बात बताई। उनके द्वारा बताया गया दर्शन करने के उपरांत भूलवश अपना बैग गुप्तार घाट में बेंच पर रखकर भूल गए थे और वापस अयोध्या चले आए थे काफी समय से बैग खोज रहे थे लेकिन मिल नहीं रहा था। उक्त बैक स्वामी को बुलाकर बैग सुपुर्द किया गया। लोगो द्वारा पुलिस के इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी। तथा बैग स्वामी द्वारा PRV वाहन 4374 के आरक्षी विशाल सिंह व चालक हो0गा0 सुरेंद्र प्रताप को धन्यवाद दिया गया।