सुशील कुमार
प्रयागराज बहरिया क्षेत्र के अनुपम पब्लिक स्कूल एंड सूरसती सहादेव इंटर कॉलेज मैंलहा बाबूगंज के विद्यालय के वार्षिकेय गुप्ता 96.33% सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया बता दें कि उत्तर प्रदेश में विगत माह पूर्व हुए यूपी बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल व इंटर के छात्र छात्रों ने परीक्षा देकर परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे थे जहां महीनों इंतजार के बाद 25 अप्रैल मंगलवार को परीक्षा परिणाम आया तो छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे बताते चलें कि अनुपम पब्लिक स्कूल एवं इंटर कॉलेज में शिक्षा की बात की जाए तो यह विद्यालय की पहचान शिक्षा अनुशासन एवं अनुभवी शिक्षकों की एक अलग पहचान है।

उसी बेहतर शिक्षा की वजह से विद्यालय के हाई स्कूल के छात्र वार्षिकेय गुप्ता 96 .33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया साथ ही साथ में विद्यालय के हाई स्कूल के सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं गीतांजलि पटेल 94% प्रभात शर्मा 93% वैभव पटेल 93% यश विश्वकर्मा 95% अनन्या गिरी 93% सलोनी अग्रहरि 92% श्रेया साहू 92% अनिल यादव 91% बृजेंद्र सिंह 91% असरा बानो 91% व इंटरमीडिएट के छात्र छात्रा शिवांगी यादव 92% वर्षा पांडे 92% शिवानी यादव 92% शिवानी मौर्य 91% शुभी मिश्रा 90% प्राची केसरवानी 89% मोहम्मद अयान 89% नितिन कुमार 91% रितिका पटेल 88% आकांक्षा यादव 87% सलोनी गुप्ता 87% मोहम्मद अयान 87% ने सर्वाधिक अंक लाकर विद्यालय व माता-पिता का नाम रोशन किया।

प्रधानाचार्य अनिल कांत मिश्रा व प्रधानाचार्य शबाना हेड इंचार्ज सहाना मलिक, अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, प्रभारी राजकुमार गुप्ता ने कहा कि मेहनत और लगन कभी असफल नहीं होती और उसी का नतीजा है कि छात्र-छात्राओं ने सर्वाधिक अंक लाकर विद्यालय व माता-पिता का नाम रोशन किया है।

जिससे प्रधानाचार्य छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए आशीर्वाद प्रदान किया वही विद्यालय के प्रबंधक अनोखे लाल गुप्ता ने कहा कि शिक्षा ही व्यक्ति को अच्छे और बुरे की पहचान कराता है और शिक्षा से ही मनुष्य को सम्मान मिलता है जिससे यह स्पष्ट है कि शिक्षा से बढ़कर जीवन में कुछ भी नहीं होता जीवन अधूरा रहता है।