अरविन्द कुमार

अमेठी। एक तरफ जहां योगी सरकार ने दबंगों और माफियाओं पर नकेल कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है वहीं दूसरी तरफ अमेठी के गौरीगंज थाना क्षेत्र के पूरे फाजिल मजरे विंध्या तिवारी का पुरवा में दबंगई चरम पर है। वर्षों पुराने मकान की छत डालने के एवज में दबंग 20 हजार रुपए मांग रहे हैं और न देने की स्थिति में मां बहन की गलियों के साथ अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं।

मामले में पीड़िता मिथिलेश कुमारी ने आरोप लगाते हुए थाना पर प्रार्थना पत्र दिया है कि चकबंदी के पूर्व के बने मकान की छत अब डाली जा रही है जिसमे दिवाकर पुत्र अवधेश जबरन अड़ंगा लगाते हुए उससे छत डालने की एवज में पहले 20 हजार रुपए मांग रहे हैं।

रुपए न दे पाने की स्थिति में उसे मां बहन की गलियां देते हैं और उसके आते जाते रास्ते में उसे परेशान करते हैं। अब पीड़िता घर की छत डलवाए या गुंडा टैक्स जमा करे। दिवाकर की दबंगई व सरहंगई से परेशान होकर पीड़िता ने थाना गौरीगंज में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।