सरिता पाल

बहराइच बोधि वृक्ष लगाने के बाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार मौर्य ने कहा कि भारतीय संस्कृति मे पेड़-पौधे, नदी-पर्वत, अग्नि-वायु सहित प्रकृति के विभिन्न रूप हमारे लिए वंदनीय है। देश-दुनिया का बेहतर भविष्य स्वच्छ एवं हरित पर्यावरण में ही है।

हम सब मिलकर पर्यावरण को स्वच्छ व साफ सुथरा रखने का संकल्प ले प्लास्टिक व पोलीथिन का कम से कम उपयोग करे,अधिक से अधिक पेड लगाए तथा जो पेड लगे है उनका संरक्षण करें।सदर तहसील अध्यक्ष शिव कुमार मौर्य ने कहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण को बेहतर बनाने का प्रण लें और अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करें।

‘विश्व पर्यावरण दिवस’ पर आइए, हम सभी हमारे सांस्कृतिक के मूल्यों को आत्सात कर प्राकृतिक सपंदा को स्वच्छ व सुरक्षित रखने हेतु प्रतिबद्ध हो। इसी क्रम में मंडल प्रभारी लोकेश कुमार मौर्य,जिला मंत्री मनीष कुमार मौर्य मधुर, जिला महासचिव एडोकेट संजीव कुमार मौर्य आदि लोगो ने भी अपने अपने विचार रखे।

इस मौके पर हरिनाम सिंह कुशवाहा, महिला ब्लॉक अध्यक्ष हुजूरपुर खुशबू मौर्य,रामजस मौर्य ग्राम अध्यक्ष सरवा,पवन कुमार मौर्य,राज कमल मौर्य,रामानंद मौर्य,सुशील गुप्ता,बाले राम गुप्ता,पुष्प लता यादव,समृद्धि मौर्या,रामप्यारी मौर्या, सुमन सिंह मौर्या,रुचि मौर्या,अनुराधा यादव,कोमल मौर्य,महावीर मौर्य अर्चना यादव,प्रियांशी पांडे,आदित्या मौर्या, रिंका मौर्या,प्रीति सिंह अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।