ट्रेलर और ई रिक्शा में भिड़ंत, 5 की मौत, तीन घायल, दो की हालत नाजुक,एक ही गांव के पांचों मृतक

428

विपिन द्विवेदी

कोतवाली देहात/सुल्तानपुर:- सड़क हादसे में 5 लोगों की जान गई, तीन हुए घायल दो की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने किया लखनऊ रेफर, पूरा मामला कोतवाली देहात के ग्राम सभा कमनगढ़ का है फैजाबाद की तरफ से आ रही ट्रेलर ने बैटरी रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें करीब 8 लोग सवार थे टक्कर इतनी जोरदार थी कि बैटरी रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और सभी टेलर में घुस गए घुस गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आस-पड़ोस तक आवास पहुंचीं, करीब घंटों की मशक्कत के बाद सभी को जिला अस्पताल भेजा गया।

जहां पर पांच लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया और दो लोग को लखनऊ रेफर कर दिया। मृतकों की पहचान ग्रामसभा नकराही रघुवीर पुत्र बदलू,राजेंद्र कुमार पुत्र छेदी, फूल कली पत्नी रामनेवाज,सुरेश कुमार पुत्र शंकर, और रघुवीर की पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। और आपको बता दें जो 3 लोग घायल हुए हैं। अमरावती पत्नी राजेंद्र, हरीश पुत्र खियाली,वह एक अन्य महिला टीचर बताई जा रही हैं।

जोकि विनवापुरी की निवासी है इस बड़े हादसे से एक ही गांव मे शोक की लहर दौड़ पड़ी। और जिला अस्पताल सुल्तानपुर के लिए घायलों को घायलों को लेकर भागे,सुल्तानपुर के डीएम डा0 रवीश कुमार गुप्ता और एसडीएम पीसी पाठक और सुल्तानपुर के नए एसपी सोमेन वर्मा जिला अस्पताल पहुंचकर परिजनों से मिले। आपको बता दें कि सभी बैटरी रिक्शा सवार गोसाईगंज थाना क्षेत्र के हियातनगर अपने रिश्तेदार को मिट्टी देने के लिए जा रहे थे।