अरविन्द कुमार

अमेठी मा0 राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश श्री सतीश चंद शर्मा ने आज जनपद भ्रमण के दौरान जनपद अमेठी के विकासखंड गौरीगंज अंतर्गत शासन द्वारा संचालित विभिन्न परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मा0 राज्यमंत्री ने सर्वप्रथम सराय हृदय शाह में अस्थाई पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण किया.

इस दौरान उन्होंने वहां पर गोवंशों के लिए चारा/भूसा इत्यादि की उपलब्धता देखी साथ ही हरा चारा किसानों से खरीदने को कहा इसके अलावा प्रधान के माध्यम से चरागाह की भूमि पर हरा चारा बोने के निर्देश दिए, इस दौरान मा0 राज्यमंत्री ने गायों को गुड़ खिलाया उन्होंने गायों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए।

मौके पर 65 गोवंश मौजूद थे। इसके उपरांत मा0 राज्यमंत्री ने ग्राम सुजानपुर में पाईप पेयजल परियोजना का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम को जिन परियोजनाओं पर कार्य प्रारंभ हो रहा है उनका शिलान्यास माननीय मंत्री जी से कराने के निर्देश दिए साथ ही कहा कि पाईप पेयजल परियोजना से कोई भी घर छूटने ना पाए हर घर तक जल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए

इस दौरान मा0 राज्य मंत्री ने वहां पर पीपल का पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया इसके बाद उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय सुजानपुर में छात्र छात्राओं को किताब व बैग का वितरण किया तथा बच्चों से पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली इस दौरान कक्षा 6 की छात्रा ने माननीय राज्यमंत्री जी को संस्कृत में श्लोक सुनाया।

इसके उपरांत मा0 राज्यमंत्री आंगनवाड़ी केंद्र पहुंचकर 6 माह के बच्चों को प्रथम बार अन्नप्राशन, गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को साड़ी का वितरण किया वहीं पर उन्होंने कम अपोजिट विद्यालय सुजानपुर में कायाकल्प योजना अंतर्गत कराए गए टाईलीकरण कार्य का निरीक्षण किया इसके उपरांत उन्होंने सरकारी राशन की दुकान का निरीक्षण कर शत प्रतिशत लाभार्थियों को राशन वितरण करने के निर्देश संबंधित कोटेदार को दिए वही निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों द्वारा राशन व पेंशन ना मिलने की शिकायत की गई जिस पर माननीय राज्य मंत्री ने कैंप लगाकर जिन लोगों को राशन व पेंशन इत्यादि नहीं मिल रही है उनको उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

इसके उपरांत मा0 राज्यमंत्री ने सुजानपुर में मनरेगा योजना अंतर्गत खुदवाए गए अमृत सरोवर का उद्घाटन किया इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सरोवर वर्षा जल संचयन के लिए बहुत ही उपयोगी है बेहतर कार्य करने पर माननीय राज्य मंत्री ने ग्राम प्रधान की प्रशंसा की साथ ही अमृत सरोवर पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए तिरंगे झंडे का ग्रामीणों में वितरण किया तथा 11 से 17 अगस्त 2022 तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर तिरंगा फहराने की अपील की।

इसके उपरांत उन्होंने पंचायती राज विभाग द्वारा बनवाए गए सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने वहां पर नियमित साफ-सफाई करने सहित शौचालय को खोलने, बंद करने का समय लिखवाने व कर्मचारी उपलब्ध रहने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने सीएमओ कार्यालय में स्थापित कोविड कमांड एंड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया यहां पर उन्होंने लैंडलाइन के माध्यम से होम आइसोलेट मरीजों से स्वयं वार्ता कर उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली इसके बाद जिला अस्पताल में कोविड वार्ड का निरीक्षण किया तथा वहां पर समस्त सुविधाएं उपलब्ध रखने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चिकित्सालय परिसर में बेहतर साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा आने वाले मरीजों का त्वरित उपचार सुनिश्चित कराया जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र,पुलिस अधीक्षक इलामारन जी,मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर,जिला अध्यक्ष भाजपा दुर्गेश त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.विमलेंदु शेखर,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.जेपी सिंह,डीसी एनआरएलएम सुनील तिवारी,जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार पाठक,जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव,जिला पूर्ति अधिकारी,जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।