तेज नारायण गुप्ता

जनपद कानपुर नगर घाटमपुर ब्लॉक-प्राकृतिक आपदाओं की मार झेल रहे किसान लगातार बने हुए हैं कभी सूखा तो कभी अधिक वर्षा कभी खाद का अभाव तो कभी बीज की कमी से परेशान किसान अपनी आर्थिक स्थिति सुधार नहीं पा रहे हैं उन पर पुनःनया कहर बरस जाता है और यह मार किसी जनता,साहूकार या सरकार कि नहीं बल्कि ईश्वर की मार होती है जिसका कोई जवाब देने वाला नहीं होता कुछ ऐसा ही हुआ है कि लगातार तीन-चार दिन से चल रही तेज वर्षा के कारण कानपुर जनपद में किसानों के द्वारा कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ पूंजी लगाकर उगाई गई उड़द,मूंग,तिल, ज्वार,बाजरा,आदि की फसल खेतों में जलभराव व तेज हवाओं के कारण खेतों में गिर गई हैं व खराब हो गई।

जिसके कारण फसलों की पैदावार कम हो जाती है हथेरूआ गांव के किसान शिव सिंह भदौरिया,देव पाल सिंह चौहान, शंकर सिंह,मथुरा प्रसाद,कामता प्रसाद, विजय बहादुर यादव,बलवंत सिंह चौहान,बबलू सेंगर पप्पू सेंगर,पप्पू अवस्थी, रामकिशोर संखवार, राकेश तिवारी,राजबहादुर, कल्यान संखवार ननखा संखवार, रामकेश संखवार,आदि किसानों ने बताया कि 60-70 प्रतिशत खेती बोने को नहीं मिली एक तो 1 महीने वर्षा के गुजर जाने के बाद वर्षा हुई तब फसल लेट समय में बोई गई जो फसल बोई गई वह फसल शुरुआत में अच्छी थी।

फसल अच्छी होने के कारण हम लोगों के द्वारा फसल में दवा छिड़काव में बड़ी रकम खर्च कर दी गई है जो बजट हमारे पास था वह खरीफ की फसल बोने में खर्च हो गया है अब हम रबी की फसल कैसे बोयेगें। प्रदेश सरकार को चाहिए कि जनपद कानपुर नगर को सूखा घोषित करे व जिले के किसानों को कुछ आर्थिक मदद उपलब्ध कराएं जिससे उन्हें फसल बोने में कुछ राहत मिले।