न्यामूपुर ग्राम सभा मे भ्रष्टाचार चरम पर, खेल मैदान में लग रहा पीला ईंटा

242

ओंकार वर्मा 

लहरपुर/सीतापुर विकासखंड के ग्राम सभा न्यामूपुर मे जहां विकास कार्यों को लेकर भारी फर्जीवाड़ा चल रहा है वहीं दूसरी तरफ कराए जा रहे विकास कार्यों में निम्न स्तर की गुणवत्ता दर्शा कर लाखों के वारे न्यारे किए जा रहे हैं बताते चलें की विकासखंड लहरपुर की ग्राम सभा न्यामूपुर विकासखंड में संबंध 68 ग्राम सभाओं में से सर्वाधिक विकास कार्य के नाम पर भुगतान प्राप्त किए जा चुके हैं।

जबकि धरातल पर सच्चाई कुछ और ही है विकासखंड से विकास के नाम पर दर्जनों पूर्व में निर्मित कार्यों पर नया दर्शा कर भुगतान प्राप्त कर लिया गया है वही जो भी विकास कार्य कराए जाते हैं वहां मानकों की अनदेखी कर बहुत ही घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जाता है जिसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला जब युवक मंगल दल के खेल मैदान में निर्मित हो रहे पिलर मैजहां एक तरफ पीला ईट का प्रयोग किया जा रहा है वही पिलर निर्माण में कहीं पर भी आरसीसी का लिंटर नहीं डाला गया है।

जिसके चलते यह कमजोर पिलर कभी भी धराशाई हो सकते हैं गौरतलब है कि इस गांव के ग्राम प्रधान महेश कुमार वर्मा उर्फ रामू सेठ कहते हैं कि हमारे बहनोई सेवानिवृत्त अवर अभियंता विमल वर्मा विकासखंड लहरपुर और विकासखंड बेहटा कमान संभाले बैठे हैं तब तक कोई मेरा बाल बांका नहीं कर सकता और सच्चाई भी यही है कि बीते दो दशक से चाहे जिस दल की सरकार रही हो और चाहे जो भी जिलाधिकारी रहा हो लेकिन विकासखंड बेहटा और विकासखंड लहरपुर में अगर किसी की चलती है तो वह है।

ग्रामीण अभियंत्रण सेवा में पूर्व में सेवारत किंतु अब सेवानिवृत्त हो चुके विमल वर्मा की ही जिसका पूरा फायदा विकासखंड लहरपुर के ग्राम प्रधान महेश वर्मा उर्फ रामू सेठ उठा रहे हैं विकासखंड लहरपुर की इस इकलौती ग्राम सभा में एक करोड़ के ऊपर विकास कार्य जहां हो चुके हैं वहीं कई ऐसी ग्रामसभा है जो विकास के लिए बजट की राह देख रही है जिले के इमानदार जिलाधिकारी अनुज सिंह यदि इस ग्राम सभा के विकास कार्यों की विधिवत जांच करवा लें तो फर्जी विकास की हकीकत सामने आ जाएगी और दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा

जब इस मामले में जब संवाददाता ने खंड विकास अधिकारी लहरपुर उनके नंबर पर बात करनी चाहिए तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। इस बारे में जब मुख्य विकास अधिकारी सीतापुर से बात की गई तो बताया जानकारी आप के द्वारा मिली है जाँच कर उचित कार्यवाही की जायेगी।