पूरनवासी कुमार
कुशीनगर के विकास खण्ड विशुनपुरा के अन्तर्गत ग्राम सभा बाजुपट्टी में भीषण आगजनी लगने से बहुत छती हुआ अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण सूचना प्राप्त हुआ लगभग 40 घर, तीन मासूम बच्चे व एक व्यक्ति की जलकर मृत्यु हो गई जिसे देखकर मन व्यथित हो गया। पीड़ित परिवारों से मिलकर ढाढस बढ़ाया। इस दुख की घड़ी में ईश्वर पीड़ित परिवार जनों को सहनशक्ति की क्षमता दे।

सहयोग हेतु राशन उपलब्ध करवाया मौके पर मौजूद लोकप्रिय सांसद कुशीनगर मा0 विजय कुमार दुबे जी व सदर विधायक पडरौना मा0 मनीष जायसवाल जी द्वारा उच्च अधिकारियों से बात कर अग्नि पीड़ित परिवारो को जल्द से जल्द उचित मुआवजा दिलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया! ग्राम सभा बाजुपट्टी के वर्तमान प्रधान जितेंद्र कुमार कुशवाहा व महात्म प्रजापति कोटेदार जी ने खाना खिलाने का प्रबंध किये और आग को सभी ग्रामीणों ने मिलकर पानी इंजन के द्वारा आग पर काबू पाए कुछ घंटो बाद फायर भी आया पूरी तहर आग को बुझा डाला और जाटहा थाना के थाना अध्यक्ष राजकुमार बरवार जी ने लोंगो को घर से समान व आग से दूर जाने को बोलते रहे।

कुशीनगर के जिला अधिकारी रमेश रंजन आग पीड़ितों को मुआवजा देने को कहा और तहसीलदार,एसडीएम, सीओ, ग्राम पंचायत माघी कोठीलवा के ग्राम प्रधान श्री नथुनी चौहान,राजेश यादव,हरिकेश कुशवाहा,पप्पू गोड़,पंकज कुशवाहा, किशन कुशवाहा, शंकरदयाल राजभर,रमाकांत गुप्ता,राजेंद्र चौहान,शौखलाल कुशवाहा, व सभी ग्रामीण रहे मौजूद।