अरविन्द कुमार

जगदीशपुर,अमेठी। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से कमला सेवा सामिति द्वारा विकास खण्ड जगदीश पुर स्थित जाफरगंज कृषि उत्पादन मण्डी मे ट्रक चालको के लिए नेत्र परीक्षण शिविर और चश्मा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया,कार्यक्रम का शुभारंभ मण्डी के सचिव सर्वेश मिश्र ने किया।

मिश्र जी ने अपने सम्बोधन मे कहा कि ट्रक चालको के लिए आंख की ज्योति बहुत मायने रखती है यदि दृष्टी ठीक है तो काफी हद तक दुर्घटना को रोका जा सकता है,कार्यक्रम मे 120 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया जिसमे से 95 लोगों को चश्मा प्रदान किया गया। बाकी लोगों को गहन जाँच के लिए रेफर किया गया,कार्यक्रम मे राजेश शुक्ल ,आलोक सिंह ,आशीष शुक्ल , सिराज अहमद राम नेवाज सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।