विपिन द्विवेदी

बेवाना/अंबेडकर नगर:- पूरा देश जहां आजादी की खुशियों में मशगूल था वहीं उसी कड़ी में सीता गर्ल्स इंटर कॉलेज समूखपुर अंबेडकर नगर की अगुवाई में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने तिंरगा यात्रा निकाल देश भक्ति की भावना आम जनमानस में जागृत करने का प्रयास किया। तिरंगा यात्रा के समापन के बाद छात्र छात्रों को सम्बोधित करते हुए सीता गर्ल्स इंटर कॉलेज के फाउंडर आशीष शुक्ल ने कहा की हमारे देश की आन बान शान तिरंगा है।

हर घर तिंरगा अभियान की शुरुआत करके देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री ने युवाओं में देश भक्ति की नई दीप प्रज्वलित की है। देश के हर नागरिक का फर्ज है वो देश भक्ति में अपने प्राण की आहुति देनी पड़े तो दे। अपनी बातों को विराम देते हुए कहा की हमारा लक्ष्य पढ़ लिख कर नौकरी करना घर चलाना तो है ही,लेकिन देश की सेवा का मौका मिले तो जाने ना दें। और आखिरी में भारत माता की जय और जय हिन्द और जय भारत कह कर अपने वाणी को विराम दिया और बच्चों को आजादी के इस अमृत महोत्सव पर मिठाइयां भी वितरित किया गया।