सिद्धार्थ शुक्ला

रुधौली/बस्ती। पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुस्तकालय एवं वाचनालय भरतपुर गौरा में एक दिवसीय ब्लॉंक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण का आयोजन बीआरसी साँऊघाट पुर्सिया द्वारा किया गया। जिसके मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी एवं विशिष्ठ अतिथि ब्लाँक प्रमुख अभिषेक कुमार व बीडीओ रमेशदत्त मिश्र रहें। ब्लाँक स्तरीय संगोष्ठी में विकास खंड साँऊघाट के समस्त ग्राम प्रधानगणों एवं शिक्षा क्षेत्र सॉऊघाट के समस्त शिक्षक

शिक्षिकाओं के बीच आपसी समन्वयन स्थापित करने के उददेश्य से संगोष्ठी की गई। मॉ सरस्वती व पं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। सांसद ने कहा कि यहाँ से आपके ग्राम पंचायत के विकास का खाका खींचा जा रहा हैं। कहा कि शिक्षक व ग्राम प्रधान मिलकर गाँव को बेहतर विकास देगें।

जिसमें ग्राम पंचायत में स्थित परिषदीय विद्यालयों की कायाकल्प करते हुए बाउण्ड्रीवाल,दीवालों की रंगाई पुताई,फर्श पर टाइल्स,शौचालय,पानी पीने की व्यवस्था,साफ सफाई, विजली,पंखा,बेहतर शिक्षा आदि जैसी बुनियादी सुविधाओं से सुसज्जित किया जा सकता हैं। आप ग्राम प्रधानगण एवं शिक्षकगण मिलकर गाँव के विकास को गति प्रदान कर गाँव को विकसित करेंगें। सांसद ने कहा कि मेरा सदैव प्रयास रहता हैं कि जनपद का कोना-कोना विकास की रौशनी में जगमगाता रहें।

प्रत्येक विधान सभा में छः इंडोर स्टेडियम, बनाया जाएगा जिससे खिलाड़ियों को और बेहतर अवसर मिल सके।बीएसए डॉ.इन्द्रजीत प्रजापति ने कहा कि जिस दिन बीएसए व बीईओं किसी स्कूल पर जाँच हेतु जाते हैं तो उस दिन बच्चों की संख्या व शिक्षकों की उपस्थिति आधी कैसे हो जाती हैं। कहा कि समय का पालन करें, समय से विद्यालय आवें और समय से जाय। ये लापरवाही अक्षम्य हैं। कल से अब ऐसा नहीं चलेगा। बीएसए ने अपने शिक्षकों से कहा कि ग्राम प्रधानगणों से आपसी समन्यवक बनाक पठन, पाठन व स्कूल को आगे बढ़ाये।

कार्यक्रम का संचालन आशीष श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा गीत, संगीत एवं विविध कला का आयोजन किया गया। अंत में सांसद द्वारा बेहतर कार्य करने वाले ग्राम प्रधानगणों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही बीएसए, बीईओं द्वारा सांसद, ब्लाँक प्रमुख को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया हैं।

इस अवसर पर ब्लाँक प्रमुख अभिषेक कुमार,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यन्त विक्रम सिंह, बीडीओं रमेशदत्त मिश्र,बीईओ सीपी गौड़,राजेश पाल,सुभाषचन्द चौधरी,यशपाल सिंह यादव, बब्बू चौधरी, सुभाषचन्द रामकुमार वर्मा, मुक्तेश्वर यादव, मरगूब अहमद, फैय्याज धर्मराज जावेद, इन्द्रजीत, गिरधारी, अशोक यादव, ओमप्रकाश,पंकेश,सहित लोग मौजूद रहें।