तेज नारायण गुप्ता

कानपुर नगर घाटमपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम राहा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां शीतला देवी रामलीला समिति के द्वारा 16वां वार्षिकोत्सव समारोह में विशाल धनुष यज्ञ का आयोजन हनुमान मंदिर परिसर में बुधवार को कराया गया जिसमें मुख्य अतिथि-माननीय मनोज सिंह भदौरिया जी चेयरमैन श्री राम ग्रुप आप इंस्टिट्यूट नंदना ने फीता काटकर रामलीला का शुभारंभ किया। रामलीला में भारी भीड़ के साथ गांव के व क्षेत्रीय गांव के दर्शक रामलीला मैदान में मौजूद रहे।

रामलीला का आयोजन उत्तर प्रदेश के पाठ कर रहे श्री राम जी-श्री राकेश त्रिपाठी,लक्ष्मण जी-अभिषेक त्रिपाठी, विश्वामित्र-श्री राजू तिवारी कठेरूआ निवासी,परशुराम जी-रामजी शुक्ला,जानकी-आशीष चतुर्वेदी,रावण जी-ओमप्रकाश त्रिवेदी,श्री व्यास-सुरेश शास्त्री,तबला वादक-सुशील द्विवेदी,कौमिक-रिंकू जी कानपुर और डांसर-जाह्नवी व रूबी आदि कलाकारों द्वारा रामलीला का प्रदर्शन किया गया।

इस रामलीला का आयोजन समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से संपन्न हुआ व रामलीला कमेटी के प्रमुख सदस्य भानु प्रताप सिंह,दलजीत सिंह,धर्मराज सिंह,जयदीप सिंह,अस्यवेंद सिंह,विशाल सिंह,चेतन सिंह,पवन कुमार,धर्म सिंह,किशन सिंह,जीतू सिंह,अभिनव सिंह, सम्मिलित रहे।