तेज नारायण गुप्ता

कानपुर नगर घाटमपुर ब्लॉक-अंतर्गत घाटमपुर ब्लॉक के ग्राम मुइया निवासी श्री राम बाबू गुप्ता जी ने बताया कि श्री कान्यकुब्ज वैश्य भोजवाल समाज का निःशुल्क सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन, आयोजक श्री राम बाबू गुप्ता व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कृष्ण दास ‌‌(नाथू जी) और राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती गीता जी के द्वारा बिंदी राम होटल के पास रामायण मेला परिसर चित्रकूट में 26 व 27 नवंबर को आयोजित किया जाना है।

जिसकी तैयारिया जोरो के साथ चल रही है।कान्यकुब्ज वैश्य समाज के परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह कार्यक्रम में होने वाले विवाह में प्रत्येक जोड़े को श्रीमती रेखा गुप्ता एवं राजू भाई मुख्तार गंज सतना ने पांच पांच बर्तन देने की घोषणा की है।यह जानकारी श्री अखिल भारतीय कान्यकुब्ज वैश्य महासभा के वरिष्ठ नेता दीपक गुप्ता सतना में दी है। बताया कि सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं। इस कार्यक्रम में समाज की राजनीतिक इच्छा शक्ति को लेकर भी बातें होनी है।

इसलिए भारत के लगभग सभी प्रांतों से लोग इसमें भाग लेने भारी संख्या में आ रहे हैं। कार्यक्रम में10,000 से अधिक लोगों के आने की संभावना है। जिसमें निर्धन कन्याओं के कन्यादान महायज्ञ में श्री हलवाई वैश्य सेवा समिति कानपुर द्वारा साड़ी,बिछिया,प्रेशर कुकर प्रत्येक जोड़ी को सप्रेम भेंट दी जाएगी व फतेहपुर समाज की तरफ से सोने की नाक की कील प्रदान की जाएगी व प्रथम तीन जोड़ों को पलंग सेट ‌‌(चादर,गद्दा,तकिया कंबल सहित)व प्रथम पांच जोड़ो को सिलाई मशीन सप्रेम भेंट के रूप में प्रदान किया जाएगा।