जनपद में उद्योगों को बढ़ावा देने का हर संभव प्रयास होगा।
उद्यमियों की समस्याओं का फौरन समाधान सुनिश्चित किया जायेगा।

चंदौली – राज्य मंत्री,समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश / जनपद के प्रभारी मंत्री श्री संजीव कुमार गोंड द्वारा अपने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के प्रमुख उद्यमी बंधुओं के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं के विषय में चर्चा की गई। बैठक के दौरान उद्यमी बंधुओं ने औद्योगिक क्षेत्र में बेहतर विद्युत व्यवस्था हेतु समुचित ट्रांसफार्मर लगवाने, औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत तारों को उच्चीकृत करने, नालियों के समुचित निर्माण/ठीक कराने, सड़कों को दुरुस्त कराने, साफ-सफाई सहित अन्य छोटी-मोटी समस्याओं के निस्तारण हेतु मा0 मंत्री जी को अवगत कराया।

इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने एक-एक उद्यमियों के साथ चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं के समुचित एवं समयबद्ध निस्तारण कराने हेतु आश्वास्त किया। उन्होंने उद्यमियों से वार्ता करते हुए कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है। प्रदेश में 2017 के बाद इन्वेस्ट का माहौल बेहतर हुआ है। सरकार उद्योगपतियों को उद्यम लगाने की समस्त सहूलियतें दे रही है। हाल ही में प्रदेश में आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का सफल आयोजन किया गया, जिसमें देश विदेश के भारी संख्या में निवेशको ने प्रदेश में उद्यम लगाने हेतु निवेश समझौते किए हैं। मा0 मंत्री जी ने कहा कि जनपद में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उद्यमियों को समस्त सहूलियतें उपलब्ध कराई जाएंगी तथा उनकी जो भी समस्याएं होगी उसका फौरन समुचित निराकरण किया जाएगा।

मा0 प्रभारी मंत्री जी दिनांक 17 व 18 मार्च, 2023 के दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर आए हैं। कल दिनांक 18 मार्च, 2023 को मा0 मंत्री जी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक, यूथ कार्यक्रम/ लैपटॉप मोबाइल वितरण कार्यक्रम एवं लाभान्वित छात्र छात्राओं के साथ संवाद, कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद, जिला चिकित्सालय चंदौली का स्थलीय निरीक्षण, निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल कठौरी, हर घर नल योजना, अमृत सरोवर का स्थलीय निरीक्षण, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में अनुसूचित जाति/ जनजाति बस्ती का भौतिक निरीक्षण/चौपाल, प्रेस वार्ता आदि कार्यक्रम किये जायेंगे।

बैठक के दौरान मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्री दीनानाथ, मा0 विधायक चकिया श्री कैलाश खरवार, मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री छत्रबली सिंह, उपायुक्त उद्योग, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, श्री देव भट्टाचार्य, चंद्रेश्वर जायसवाल सहित अन्य संबंधितउद्यमीगण,अधिकारीगण उपस्थित रहे।