अरविन्द कुमार

डॉ.कलाम की स्मृति में कवि सम्मेलन आयोजित।

मुसाफिरखाना अमेठी भारत रत्न डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में कस्बा स्थित सगरा सब्जी मंडी प्रांगण में आयोजित कवि सम्मेलन एवं मुशायरे लखीमपुर की कवियत्री रंजना सिंह हया ने सरकार के बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर टिप्पणी करते हुए कहां की बेटियों को बचाने की जरूरत नहीं जरूरत है बेटों को संस्कारवान बनाने की इन्होंने अपनी रचना में औरतों को ही पाठ पढ़ाया जाता है,कैसे जीना यह समझाया जाता है,राम के भीतर मर्यादा की बात करो,सीता पर क्यों प्रश्न उठाया जाता है।

वाराणसी से आए कवि दिनेश सिंह दुग्गज पाठ करते हुए श्रोताओं का ध्यान मंच की ओर कुछ इस अंदाज में आकर्षित किया बिहारी और कवि के बीच हुई चर्चा के प्रसंग को बताते हुए कहा बिहारी बहुत अच्छे होते हैं क्योंकि उनके 9 बच्चे होते हैं वीर रस के कवि विनय शुक्ला ने ओजस्वी पाठ करते हुए हम कवि हैं जन दरबारों के, हम बाजारों में बिके नहीं, हास्य के कवि प्रमोद पंकज ने महंगाई पर श्रोताओं का ध्यान आकर्षित करते हुए रचना पढ़ी अक्कड़ बक्कड़ बंबे बोल नब्बे डीजल सौ पेट्रोल कवि सम्मेलन में दूरदराज से आए कवियों ने अपनी कविता से श्रोताओं का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामचंद्र दास जी ने आशीर्वचन से कार्यक्रम को सराहा कार्यक्रम का संचालन नीरज पांडे रायबरेली ने किया कार्यक्रम में आए अतिथियों का आयोजक मंडल नंद किशोर त्रिपाठी नंदा बाबा एवं प्रो डॉ चंद्रेश पांडे ने माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया आयोजित कार्यक्रम में राजकुमार यादव शाहगढ़ ब्लॉक प्रमुख सदाशिव यादव भोला नाथ त्रिपाठी बृजेश गुप्ता महेंद्र तिवारी डॉ नायाब फातिमा दिव्या तिवारी सुबोध तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।